कैमरा लवर्स की डिमांड पूरी करेगा वीवो V17, हैवी वर्क के लिए मिलेगी 8GB रैम - Accessories world

best trending products& gadgets available here...

test

Thursday, 12 December 2019

कैमरा लवर्स की डिमांड पूरी करेगा वीवो V17, हैवी वर्क के लिए मिलेगी 8GB रैम

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन वीवो V17 लॉन्च कर दिया है। साथ ही, इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी ने इसे फोटोग्राफी पर फोकस किया है। ये वीवो V17 प्रो सीरीज का हिस्सा है। स्मार्टफोन अपने हार्डवेयर, फीचर्स और कीमत की दम पर क्या भारतीय यूजर्स को पसंद आएगा। टेक एक्सपर्ट गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) से इसकी अनबॉक्सिंग और फर्स्ट लुक के साथ जानते हैं।

1. बॉक्स में क्या मिलेगा?

बॉक्स के फ्रंट साइड में रैम और स्टोरेज का जिक्र किया गया है। बॉक्स के साइज में वीवो आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर लिखा है। बैक साइज में फोन के मेन फीचर्स जैसे 48 मेगापिक्सल कैमरा, 32 मेगापिक्सल का सुपर सेल्फी कैमरा, नाइट मोड, आईव्यू डिस्प्ले को मेंशन किया है। बॉक्स के अंदर के सेक्शन में प्रीमियम क्वालिटी का केस, यूजर मैनुअल, सिम इजेक्टर टूल, यूएसीबी C-टाइप केबल और V17 प्रो हैंडसेट दिया है। इसके साथ, 18 वॉट का चार्जर और 3.5mm ईयरफोन एक्स्ट्रा ईयर बड्स के साथ दिया है।

2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन

फोन के राइट साइट में पावर लॉक/अनलॉक बटन दिया है। इसके ठीक ऊपर वॉल्यूम रॉकर्स की दी हैं। फोन के लेफ्ट साइड में ट्रिपल स्लॉट वाली हाईब्रिड सिम ट्रे दी है। फोन में नीचे की तरफ 3.5mm ऑडियो जैक, प्राइमरी माइक्रोफोन, USB चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है। ऊपर की तरफ डुअल सेकंडरी माइक्रोफोन दिया है।

फोन के बैक साइड में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। सभी लेंस को L लेटर के हिसाब से सेट किया गया है। इसमें डुअल LED फ्लैश दिया है। नीचे की तरफ कंपनी की ब्रांडिंग है।

3. फोन का डिस्प्ले

फोन में 6.44-इंच FHD+ सुपर एमोलेड पंचहोल डिस्प्ले टचस्क्रीन दी है। बॉडी में स्क्रीन रेशियो 84.9% है। यानी फोन में बेजल का हिस्सा बहुत कम मिलेगा। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और पिक्सल डेनसिटी 409 ppi है। ये 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है।

4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन SDM675 675 प्रोसेसर और ऑक्टा-कोर (2x2.0 GHz Kryo 460 गोल्ड और 6x1.7 GHz Kryo 460 सिल्वर) प्रोसेसर दिया है। इसका GPU एड्रेनो 612 है। ये ऑप्टिमाइज गेम मोड के साथ आता है। इसमें 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। फोन स्टोरेज को 256GB माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।

5. कैमरे में कितना दम?

फोन का बेस्ट पार्ट क्वाड रियर कैमरा और पंचहोल सेल्फी कैमरा है। इसमें 48MP वाइड लेंस (f/1.8), 8MP अल्ट्रावाइड लेंस (f/2.2), 2MP मैक्रो लेंस (f/2.4) और 2MP डेप्थ सेंसर (f/2.4) का कॉम्बिनेशन दिया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-टोन LED फ्लैश दिया है। इसमें नाइट मोड का फीचर दिया है, जो रात में ली गई फोटो को ज्यादा बेहतर बना देता है। इसमें पैनोरामा, लाइव फोटो, स्लो-मोशन, टाइम लेप्स, प्रो, AR स्टीकर्स, Jovi, डॉक्युमेंट्स के साथ वाइड, अल्ट्रावाइड जैसे फोटोग्राफी ऑप्शन दिए हैं। ये 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

सेल्फी के लिए इसमें 32MP वाइड लेंस (f/2.0) दिया है। जो HDR फीचर के साथ आता है। फ्रंट कैमरा से फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी

बैटरी : इसमें 4500mAh की बैटरी और 18W का USB टाइप C फास्ट चार्जर दिया है। फोन की बैटरी दिनभर की एक्टिविटी के लिए काफी है। अच्छी बात ये है कि बैटरी खत्म होने पर आधा घंटा की चार्जिंग पर इसे 5 से 6 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

ओएस : फोन में एंड्रॉयड का सेकंड लेटेस्ट 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम कंपनी के नए फनटच 9.2 ऑपरेटिंग सिस्मट के साथ दिया है। इसमें फोन की स्पीड बढ़ाने, बूस्ट करने, वायरस स्कैन करने, शॉर्टकट सेंटर के साथ कई काम के फीचर्स मिलेंगे।

7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स

कनेक्टिविटी : फोन में Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC, FM रेडियो, Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं। म्यूजिक के लिए इसमें 3.5mm जैक दिया है।

सिक्योरिटी : फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो बहुत तेजी से काम करता है। वहीं, फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

8. कीमत और हमारी राय

वीवो ने फिलहाल इसे सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 22,990 रुपए है। इसकी कैमरा क्वालिटी कमाल की है। हालांकि, जब बात कीमत की आती है तब इसमें प्रोसेसर की स्पीड थोड़ी कम नजर आती है। इस कमी को कंपनी ने 8GB रैम से पूरी करने की कोशिश की है। कैमरा लवर्स के लिए ये फोन बेस्ट ऑप्शन बन सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo V17 will meet the demand of camera lovers, 8GB RAM will be available for heavy work


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YKNcS3
via IFTTT